जिला कारागार का शैक्षणिक भ्रमण राजकीय विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने किया

गुरमा~सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। जिला कारागार गुरमा का स्टुडेंट ‌पुलिस कैडेट प्रोग्राम के तहत राजकीय इण्टर कालेज घोरावल के छात्र छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण कर महिला पुरुष बंदियों के रहन सहन और उनके दिनचर्या के सम्बंध में जानकारी ली।
उक्त अवसर पर सौरभ श्रीवास्तव जिला कारागार अधीक्षक एवं

गोविंद मिश्र ने सभी बालक बालिकाओं को गाइड लाइन के तहत जिला कारागार का महिला पुरुष बंदियों के बैरिको भोजनालय चिकित्सालय पुस्तकालय महिला पुरुष बंदियों के क्षैक्षणिक पठन पाठन कक्ष, पर्यावरण संरक्षण के तहत बागवानी, पेड़ पौधों तरह तरह के बनस्पतियो के हरियालियो सुंदर छटाओं को भी देखा। इस शैक्षणिक भ्रमण में राजकीय इंटर कालेज घोरावल के 17 बालक और 23 बालिकाओं ने अपने अनुभव को एक दुसरे साझा किया। बालक बालिकाओं को अपने भ्रमण के दौरान कारागार परिसर में राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई पर्यावरण संरक्षण के बागवानी पेड़ पौधे फूलों के क्यारियों खुशबू से अत्यधिक आनंदित हुए।

Translate »