
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर( सोनभद्र) व्यवसायिक उत्कृष्टता विभाग एनटीपीसी रिहंद द्वारा आयोजित 5S प्रभात फेरी मार्च पास्ट में रिहंद नगर टाउनशिप के तीनों स्कूल डीएवी सेंट जोसेफ एवं केंद्रीय विद्यालय के छात्रों द्वारा जागरूकता रैली निकाला गयी। रैली को एनटीपीसी रिहंद के परियोजना प्रमुख ए के चट्टोपाध्याय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों सहित तीनों स्कूल के शिक्षक गण एवं एनटीपीसी के पदाधिकारी उपस्थित रहे, रैली को रवाना करने से पहले मुख्य अतिथि महोदय ने सभी छात्रों को 5S के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इसके प्रति जागरूक रहने एवं सदा प्रयासरत रहने का आह्वान किया ।

इस अवसर पर व्यवसायिक उत्कृष्ट विभाग के प्रमुख श्री एन निशांत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद वआभार व्यक्त किया , इस अवसर पर परियोजना के प्रमुख पदाधिकारी मोतीलाल सिंह , संजय कुमार, विनोद सिंह एवं पत्रकार अनिल त्रिपाठी एवं अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए । रैली आवासीय परिसर में भ्रमण करते हुए पुनः सोनशक्ति स्टेडियम में आकर के समाप्त हुई ।रैली के बाद सभी बच्चों को अल्पाहार करवाने के साथ-साथ परियोजना प्रमुख द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal