साफ सफाई और शिक्षा पर जोर देने की दी हिदायत
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने सोमवार को जनपद के विकास खण्ड दूद्धी के दुरूह ग्राम पंचायत हथवानी के प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में बच्चों को दी जा रही शिक्षा की स्थिति का मौके पर जायजा लिया और बच्चों को दी जा रही मध्यान भोजन के गुणवत्ता की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्मार्ट क्लास व लाइब्रेरी का निरीक्षण कर, बच्चों को दी जा रही शिक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी अध्यापकों से की। मौके पर उपस्थित प्रधानाचार्य व ग्राम सचिव को निर्देशित करते हुए डीएम ने कहा की आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विद्यालय में जो भी कार्य अधूरे हैं,
उनका प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया जाये, बजट प्राप्त होते ही कार्य को पूरा कर लिया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बारती जाये। उन्होंने विद्यालय में इंटरलाकिंग,चहारदिवारी का कार्य कराने के साथ ही परिसर में साफ सफाई करने के भी निर्देश दिए। इसी प्रकार से हथवानी ग्राम पंचायत के सरिता देवी पत्नी शिव कुमार के मुख्यमंत्री आवास के निर्माण कार्य का भी औचक निरीक्षण किया। आवास के निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रहे हैं ईंट को देखा और ईट को तोड़ कर देखा तो ईंट थर्ड क्वालिटी का मिला, जिस पर मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि ईट को तत्काल हटाकर अच्छे क्वालिटी का ईंट का प्रयोग किया जाए। पास में स्थित शौचालय का निरीक्षण किया, तो शौचालय में काफी गंदगी पड़ा मिला। जिस पर मौके पर उपस्थित जिला पंचायत राज अधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में बने शौचालयों को विशेष ध्यान दिया जाए, और सभी शौचालय को संचालित कराकर उपयोग में लाया जाए। इस मौके पर तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा, ग्राम प्रधान आनंद कुमार यादव, जिलाधिकारी के आशुलिपिक राम अधार, ग्राम पंचायत अधिकारी सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।