ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के गांव मेदनीखाड , दुद्धी स्थित राजकीय बालिका हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के तहत सोमवार को विंढमगंज थाना का भ्रमण किया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं को कहा सोशल मीडिया पर कोई भी निजी जानकारी, निजी तस्वीरें, पारिवारिक स्थिति या

जानकारियां साझा न करें। कोई गलत मैसेज करे तुरंत उसकी शिकायत पुलिस में करें। विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के अपराध एवं अपराधों की रोकथाम के संबंध में जागरूक किया गया, साथ ही वर्तमान में स्थितियों को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के संबंध में जागरूक करते

हुए साइबर अपराधों की रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।साथ ही पुलिस की कार्यशैली के संबंध में मूलभूत जानकारी देते हुए पुलिस एवं प्रशासन द्वारा चलाई जा रही है विभिन्न योजनाओं महिला हेल्प लाइन नंबर 1090, 181 (हेल्प लाइन नंबर) डायल 112, एन्टी रोमियों अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया है। साथ ही सभी

छात्र-छात्राओं को थाने का भ्रमण कराया। इस दौरान थाने के स्टाफ एवं विद्यालय के नोडल अधिकारी अनिता कुमारी, सदस्य अनुपमा यादव, मीनू सोनकर, नागेंद्र पाल सहित विद्यालय के छात्र छात्राये मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal