चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। गृह मंत्रालय भारत सरकार के अधीन अमिताभ कुमार कमांडेंट के निर्देशन में डी-91 वाहिनी सीआरपीएफ रैपिड एक्शन फोर्स की एक प्लाटून प्रेम कुमार सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में चोपन थाने के विभिन्न क्षेत्रों में शुक्रवार को अभ्यास के लिए जगह-जगह अपनी

उपस्थिति दर्ज कराई । जो जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्र में पहुंचकर वहां के भौतिक स्थिति की जानकारी हासिल करने के उपरांत जनसंख्या अनुपात हिंदू , मुस्लिम आबादी पर्व में सांप्रदायिक घटनाओं सहित विभिन्न प्रकार की जानकारी हासिल करेगी। इसी क्रम में आरएफ के जवानों द्वारा चोपन वाराणसी शक्तिनगर मुख्यमार्ग, चोपन बाजार , बैरियर

हॉस्पिटल रोड, रेलवे ग्राउंड , प्रीतनगर आदि स्थानों का भ्रमण करते हुए मार्च पास्ट निकालकर यहां की भौगोलिक स्थिति की जानकारी हासिल की। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत के द्वारा अपने क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति की जानकारी दी गई। बल का नेतृत्व प्रेम कुमार के अलावे निरीक्षक सुरेन्द्र पटेल, अपराध निरिक्षक कृष्ण अवतार सिंह , निरीक्षक अमित दुबे ,रैपिड एक्शन फोर्स की महिलाएं और बहादुर जवानों का दल सम्मिलित रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal