विकलांग एसेसमेंट कैंप का हुआ आयोजन

फूली ब्लाइंड व अस्थि विकलांग का परीक्षण कर मिला प्रमाण पत्र।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। विकास खंड के ब्लाक संसाधन केंद्र पर बेसिक शिक्षा विभाग के फूली ब्लाईंड व अस्थि विकलांग बच्चों का मेडिकल परीक्षण कर उन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र दिया गया जिले से आई चिकित्सकों की टीम ने विकास खंड के दूर-दराज से

बच्चों को का मेडिकल परीक्षण किया बभनी विकास खंड के विकलांग छात्रों के शिक्षक अभिरुचि पांडेय ने बताया कि कैंप में जिले के चिकित्सक आई सर्जन डॉ. एन के रहमान और अर्थोपेटिक डॉ.एम के बिंद ने पचास बच्चों का परीक्षण कर उन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र दिया।

Translate »