दर्जनों मजदूरों के सम्मुख भी उत्पन्न हो गया है बेरोजगारी का संकट
मामला ओबरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 के मिल्लत नगर का
ओबरा-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। स्थानीय नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 मिल्लत नगर में रहवासियों और मजदूरों को बैरिकेटिंग से परेशानी हो रही है। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ओबरा नगर पंचायत द्वारा वार्ड नंबर 10 के मिल्लत नगर में बैरीकेटिंग लगाकर आम रास्ते के संचालन में अवरोध उत्पन्न कर दिया गया है, जिसके कारण कई मजदूर बेरोजगार हो गए हैं क्योंकि इसी वार्ड में एक प्रतिष्ठित कंपनी स्थित है जिसमें काफी मजदूर कार्य करते हैं। मजदूरों का कहना है कि यदि कंपनी में कच्चा माल नहीं आएगा और ना ही कंपनी का तैयार माल बाहर जाएगा तो किस आधार पर कंपनी चलेगी और उन्हें
रोजगार प्राप्त होगा! उनका आरोप है कि बैरिकेडिंग लग जान से वे बेरोजगार हो गए हैं। वही वहां के रहवासियों की बात करें तो उन्हें भी इस अवरोधक से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि आखिर किसके कहने पर नगर पंचायत ने इस तरह का कदम उठाया और इससे हो रही दिक्कतों के लिए कौन जिम्मेदार है! इस संवाददाता ने जब वहां के कुछ लोगों से बातें की तो पता चला कि बिना किसी नोटिस और बिना किसी आधार के यह कार्य किया गया है। वहीं कंपनी के मालिक से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह रास्ता उनका निजी है और उनकी कंपनी यहां 40 वर्षों से चल रही है। ऐसे रास्ते को बैरीकेटिंग करने की क्या आवश्यकता पड़ी यह भी एक जांच का विषय है।