सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड द्वारा आयोजित एच डब्ल्यू बी प्रशिक्षण में जनपद सोनभद्र से डॉ बृजेश कुमार सिंह ब्लाक स्काउट मास्टर नगवा, दया शंकर कुशवाहा दुद्धी और शलेंद्र कुमार मिश्र म्योरपुर ने हिमालय उडबैज कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त कर उसे पूर्ण किया है। प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटने के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए डॉ बृजेश महादेव ने मंगलवार को इस संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि कैंप में सभी ने एक दिन के लिए पेट्रोल लीडर/टोली नायक का अनुभव भी प्राप्त किया। सभी ने हर कार्य को एक साथ मिलकर करने का हुनर सीखा। ठंड के
मौसम में टेंट में रात्रि विश्राम करना, पूर्ण अनुशासित होकर रात दिन एक करके समयबद्ध कार्य करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण रहा। आगे उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों का अपार सानिध्य प्राप्त हुआ, चार दर्जन से अधिक स्काउट मास्टरों का प्रशिक्षण दो टोलियो में संपन्न हुआ। प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविन्द कुमार श्रीवास्तव की छत्र छाया में ग्रुप ए को हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव लीडर आफ कोर्स का आशीर्वाद एवं काउंसलर डॉ सुनील कुमार सिंह, पी आर पाण्डेय, शिवेन्द्र सिंह का कुशल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इसी तरह ग्रुप बी को नजीर मुकाबिल लीडर आफ कोर्स, लाखन सिंह, पवन कुमार राठी, सत्यनारायण कनौजिया का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। श्याम बाबू का स्नेह क्वाटर मास्टर के रूप में मिला। उन्होंने बताया कि उनके लिए यह गौरव का क्षण था जब स्काउटिंग के माध्यम से अनुशासन और जिम्मेदारी का पाठ पढ़ा। उनका मानना है कि परिपक्व स्काउटर नहीं हूं पर स्काउटिंग मेरे रोम रोम में मौजूद है। यहीं कारण है कि कोरोना काल में मैंने स्काउटिंग से ही प्रेरित होकर कैंप क्लास चलाया था जिसका प्रसारण दूरदर्शन और रेडियो चैनल पर भी हुआ था। एक स्काउटर की हैसियत से कोरोना काल में अपनी टीम के साथ सेवा कार्य भी करने में पीछे नहीं रहा। हिमालय उडबैज कोर्स स्काउटिंग विधा की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेनिंग है।