ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत विंढमगंज मेन बाजार में मूडीसेमर मोड के पास आज सुबह कंटेनर UP16 ET 5663 जो यूपी से झारखंड की ओर जा रहा था उसी बीच

मुड़ीसेमर के तरफ से एक मोटरसाइकिल UP 64 AS 4151 सवार रोहित कुमार पिता महेंद्र पासवान उम्र लगभग 20 वर्ष ग्राम सिल्ली दागी रमुना झारखंड के निवासी ने जैसे ही एनएच पर गाड़ी चढ़ाया वैसे ही कंटेनर चालक ने जोरदार टक्कर मार

दी और मोटरसाइकिल सवार दूसरी पटरी की ओर गिर गया। इसके बाद तत्काल प्रत्यक्षदर्शियों ने हल्ला किया इसके बाद कंटेनर चालक ने गाड़ी रोकी तब तक गाड़ी कुछ दूरी तक चपेट में रगड़ते हुए मोटरसाइकिल को ले गयी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से थाना को सूचना दी गई और तत्काल प्रशासन मौके पर पहुंची और कंटेनर को अपने कब्जे मे लेते हुए अग्रिम कार्रवाई मे जुट गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal