वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी। "काशी-तमिल संगमम्" के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज की मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का स्वागत बीएचयू के वीसी सुधीर कुमार जैन एवं जिलाधिकारी एस.राजलिंगम द्वारा बीएचयू एमपी थिएटर ग्राउंड पर किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वयं को भाग्यशाली बताते हुए कहा कि मैं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में बोलने का साहस कर रही हूं। तमिलवासियों के लिए उन्होंने तमिल में भी सम्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि जो भी लोग यहां से अपने मन में जो भावना लेकर जा रहे हैं वह भावना 5000 साल पहले तमिल संगम साहित्य में जिक्र है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान की स्तुति नादस्वरम् प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात् अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी भी मौजूद थी ।जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने उन्हें काशी तमिल संगमम का लोगो देकर सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत तमिलनाडु से आए कलाकारों के समूह द्वारा गायन वादन एवं नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति की गई।