कहा-उद्यमी दिव्यांगो को दस हजार रूपये की धनराशि कराई जाएगी उपलब्ध
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। कलेक्ट्रेट परिसर में विश्व दिव्यांग दिवस पर शनिवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, हीयरिंग मशीन, छड़ी आदि उपकरणों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित दिव्यांगजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के जीवन में खुशहाली लाने हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा अनेक जन कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है। दिव्यांग शादी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत शादी विवाह विगत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में सम्पन्न हुआ हो तो ऐसे दम्पति में से पति दिव्यांग होेने पर रूपये 15 हजार, पत्नी के दिव्यांग होने पर रूपये 20 हजार एवं पति-पत्नी दोनों दिव्यांग हो तो रूपये 35 हजार धन राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है। इसी तरह दुकान निर्माण/संचालन योजना हेतु उद्यमी दिव्यांगो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 10 हजार रूपये तक की धन राशि दी जाती है जिसमें रूपया 2500 सौ अनुदान एवं 7500 सौ ऋण के रूप में होता है। जिलाधिकारी ने बताया कि विशेष जानकारी हेतु जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण कार्यालय विकास भवन में सम्पर्क कर सकते है। इस अवसर पर राजेश कुमार खैरवार प्रभारी जिला दिव्यांग जन सशक्तीकरण अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, राम अधार आशुलिपिक, एसके गागुली, मोहम्मद तलहा, विनय कुमार, राजकुमार आदि उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal