सोनभद्र।दिव्यांग जनों को सामाजिक, आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक अधिकार के प्रति जागरूक करने एवं दिवयांगता के मुद्दे पर आपसी समझ बढ़ाने तथा उन्हें गरिमापूर्ण जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से एनटीपीसी सिंगरौली में दिनांक 03.12.2022 को विश्व दिव्यांग दिवस का सम्मान पूर्वक समारोह का आयोजन किया गया|
इस अवसर पर सभी दिव्यांग कर्मचारीगण का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया| सम्मान समारोह में दिव्यांग कर्मचारीगण ने अपने विचार रखे एवं एनटीपीसी प्रबंधन के प्रति समान अवसर, समान अधिकार, सम्मानपूर्ण जीवन एवं सुगम कार्यक्षेत्र प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया|
सम्मान समारोह में श्री ए के सिंह, महाप्रबंधक(प्रचालन) ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि दिव्यांग्ता के प्रति संवेदनशील बनकर ही हम मुख्य धारा से जुड़ सकते हैं एवं सबका साथ सबका विकास कर सकते हैं| श्री प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक(ईंधन प्रबंधन) ने दिव्यांग जनों को समाज का मुख्य स्तंभ बताया एवं उनके कर्मठ योगदान पर प्रकाश डाला| श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक(अनुरक्षण) ने दिव्यांग जनों हेतु एनटीपीसी में प्रदान किए गए सुविधाओं पर प्रकाश डाला| डा एस के खरे, महाप्रबंधक(चिकित्सा) ने कहा कि दिव्यांग जन अपनी कार्य क्षमता से कहीं ज्यादा योगदान दे रहे हैं एवं उनके अध्ययन-अध्यापन के लिए भारत सरकार,राज्य सरकार एवं एनटीपीसी द्वारा भी निरंतर अभिनव प्रयत्न किए जा रहे हैं|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सतीश कुमार गुजरानिया ने अपनी शुभकामना प्रकट करते हुए दिव्यांग जनों को विलक्षण प्रतिभा एवं आत्मविश्वास से भरपूर व्यक्तित्व के रूप में निरूपित किया एवं दिव्यांग जनों के सार्थक सुझाव के अनुपालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए|
तदुपरांत विशेषज्ञ डा अशोक कुमार मिश्रा द्वारा कार्यशाला के माध्यम से 2022 की थीम ‘नाट आल डिसेबिलिटी आर विजिबल’ विषय पर व्याख्यान दिया गया एवं प्रतिभागियों की शंका का समाधान किया गया|
मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा सभी दिव्यांग जनों को उपहार प्रदान किया गया एवं श्री रजनीश कुमार खेतान द्वारा सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया| कार्यक्रम का संयोजन श्री नरेश कुमार,उप महाप्रबंधक(मानव संसाधन) एवं संचालन श्री ओम प्रकाश,वरिष्ठ प्रबन्धक(मानव संसाधन) द्वारा किया गया