इण्डियन स्टैंडअप कॉमेडियन अभय शर्मा ‘बी द लाइट’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे उपस्थित !

सर्वेश श्रीवास्तव

सोनभद्र। जनपद के मूल निवासी कई टीवी शो पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके युवा नेत्रहीन दिव्यांग अभय शर्मा देश विदेश तक चर्चित हो चुके है। सोनभद्र का पताका पूरे देश भर में फैला रहे श्री शर्मा तीन दिसम्बर विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर लखनऊ के शहीद पथ स्थित जयपुरिया स्कूल में ‘बी द लाइट’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे ।
ज्ञातव्य हो कि दृष्टि बाधित होने के बावजूद भी युवा कलाकार अभय लोगों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। ऐसे में दिव्यांग दिवस पर ऐसे महान और प्रेरणाश्रोत व्यक्तित्व को देश के कोने-कोने से इतना सम्मान मिलना निश्चय ही सोनभद्र के लिये गौरव की बात है।

इस सुखद और गौरवान्वित करने वाली सूचना पर वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, देवेश मिश्रा गुरुजी, समाजसेवी सौरभ कान्त पति तिवारी एंव आशीष पाठक ने कहा कि हम गौरवशाली है कि अभय जी जैसी शख्शियत हमारे बीच मे है और उन्हें बड़े बड़े अवसर प्राप्त हो रहे है। जिससे हमारे जनपद का नाम देश दुनिया तक पहुंच रहा है। स्वामी अरविन्द सिंह, चन्द्रभान गुप्ता, नवीन कुमार सिंह,नीरज शर्मा,शाहिद खान गुलाब प्रसाद देशमुख, त्रिभुवन यादव,सर्वेश शुक्ला आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए अभय को उनकी इस उल्लेखनीय महान उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal