वाराणासी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणासी। माह अप्रैल 2023 में प्रस्तावित खेलो इण्डिया युनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन उ०प्र० में कराये जाने का निर्णय लिया गया है। जो उ०प्र० शासन द्वारा अपर मुख्य सचिव, खेल उoप्रo की अध्यक्षता में दिनांक 09.11.2022 को आहुत बैठक में दिये गये निर्देश के पालन में उ०प्र० के जनपद वाराणसी, मेरठ, गोरखपुर एवं गौतमबुद्धनगर में प्रस्तावित है जिसमें जनपद वाराणसी को कुश्ती, योगा एवं मलखम प्रतियोगिता का आयोजन काशी हिन्दू विश्व विद्यालय वाराणसी मे किया जाना है। जिसके सफल आयोजन की तैयारी हेतु आज दिनांक 02.12.2022 को आयुक्त महोदय वाराणसी मण्डल वाराणसी की अध्यक्षता मे प्रातः 11:30बजे आयुक्त सभागार में बैठक आहुत की गयी है। आयुक्त महोदय द्वारा प्रदेश के उक्त जनपदों में 22 खेलो का आयोजन तीरंदाजी, बाक्सिंग, हॉकी, शूटिंग, वालीवाल, रोइंग, एथलेटिक्स, जूडो स्कीपिंग, वेटलिफ्टिंग, बैडमिन्टन, फुटबाल, कबड्डी, टी०टी०, रेसलिंग, फैसिंग, बास्केटबाल, जिम्नास्टिक, खो-खो, टेनिस, मलखम, योगासन प्रतियोगिता मे से जनपद वाराणसी को मलखम, कुश्ती, योगा की सफलता हेतु उपस्थित सभी संघों के सचिव, जनपद वाराणसी के प्रशासनिक अधिकारियों विशेष रूप से चारो विश्वविद्यालय के सहयोग अपेक्षित होगा। इस प्रतियोगिता का वृहद रूप से प्रचार-प्रसार किया जाय एवं इसकी तैयारी अभी से पृथक-पृथक कमवार किया जाना आवश्यक होगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम / खिलाड़ी के भोजन की उचित व्यवस्था प्रत्येक प्रदेश के अनुसार भोजन व्यवस्था की जाय, परिवहन व्यवस्था, आवासीय व्यवस्था उसके अनुरूप हो होगा। साथ ही साथ अगर काई टीम प्रतियोगिता का आयोजन के दौरान जनपद वाराणसी के विभिन्न मन्दिरो दर्शन, कूज, इत्यादि करना चाहती है तो की व्यवस्था भी किया जाना होगा। इस प्रतियोगिता में जनपद वाराणसी के विश्वविद्यालय टीम का गठन कर अभ्यास कराया जाय ताकि जनपद वाराणसी की टीम का अधिक से अधिक खेलो में मेडल प्राप्त हो सके। इस दौरान पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन, जिलाधिकारी एस राज लिंगम, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आर पी सिंह उपस्थित रहे।