ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत थाने से सटे श्री राम मंदिर मे भगवान श्री राम जी का विवाह समारोह का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें मुहूर्त के हिसाब से प्रधान पुजारी हृदय पंडित के सानिध्य में कल संध्या में भगवान श्रीराम का बारात विंढमगंज मेन बाजार के तरफ जा रहा था अचानक उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री झारखंड राज्य के तरफ से किसी

समारोह से रिटर्न होकर जा रहे थे, मौके पर मौजूद थाना प्रभारी मनोज ठाकुर से उन्होंने पूछा कि कैसा कार्यक्रम है उन्होंने भगवान श्री राम की शादी के बारे में बताया तो तत्काल अपने काफिले से उतर कर राज्यमंत्री संजीव गोंड अपने अन्य नेताओं के साथ मौके पर पहुंचे वहा पहले से मौजूद बुटबेढ़वा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता ने स्वागत किया और बारात में शामिल हुए तथा पहले से व्यवस्था के तहत रघुवर होटल की तरफ से मिष्ठान और समोसे का नाश्ता सभी बारातियों को दिया जा रहा था, उसी बीच बारातियों का

काफिला जय श्री राम, सीताराम, जय बजरंगबली ,जय हनुमान ,बम बम भोले,का नारे लगाते हुए तथा हनुमान मंदिर के पुजारी आनंद कुमार द्विवेदी के द्वारा संख से बार-बार उद्घोष किया जा रहा था तथा बाराती डिजे पर झुमते हुए बारात काली मंदिर ,सितामोड की तरफ रवाना होते हुए पूरे विंढमगंज क्षेत्र में भ्रमण किया इसके बाद सब्जी मार्केट, रामलीला ग्राउंड, होते हुए पटेल चौक, हलवाई मोहल्ला, से निकलकर एन एच होते हुए सीधे राम मंदिर पहुंचा जहां पर पहले से औरतें और लड़कियां तथा विंढमगंज क्षेत्र के लोग मौजूद होकर बारातियों के स्वागत में फूल माला इत्यादि

वस्तुओं से स्वागत करते हुए उनका आगमन में पुराने रीति रिवाज के हिसाब से परीक्छने के लिए गोबर मधुर गाली स्वरूप गीत से स्वागत किया गया, और शादी का कार्यक्रम पूरा करते हुए भगवान श्री राम की शादी का अगला कार्यक्रम में लोग बैठे। इसके बाद भंडारे में प्रसाद स्वरूप भोजन का ग्रहण कराया गया। इस बीच थाना विंढमगंज प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने चप्पे-चप्पे पर अपने पुलिस पीएसी के साथ एस आई सुरेंद्र कुमार सिंह ने पैनी नजर रखी थे सैकड़ों लोगों ने भंडारे में शामिल हुए ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal