संजय द्विवेदी की खास रिपोर्ट
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, अनपरा
हजारों की संख्या में एकत्रित होकर विरोध सभा कर निकाला मशाल जुलूस निकाला ।
आंदोलन से प्रदेश में गहरा सकता है बिजली संकट
सोनभद्र।ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबंधन के अलोकतांत्रिक, स्वेच्छाचारी रवैये के विरोध में उर्जाकर्मियों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार।
ऊर्जा शीर्ष प्रबंधन के दमनकारी, उत्पीड़नात्मक एवं स्वेच्छाचारी रवैए के विरोध में तथा अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत अनपरा तापीय परियोजना में भारी संख्या में अभियंता, अवर अभियंता एवं कर्मचारियों ने मंगलवार को अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार प्रारंभ कर दिया । इस दौरान विद्युतकर्मियों ने शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया।
विदित हो कि सोमवार को संघर्ष समिति के केंद्रीय प्रतिनिधियों तथा अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा) के साथ पहले दौर की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद आंदोलनरत बिजलीकर्मियों ने पूर्व निर्धारित अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार का ऐलान कर दिया जिसके तहत अनपरा परियोजना में भी अ’, ब’ तथा द’ ताप विद्युत गृहों के कार्यालयों के समक्ष अपने-अपने कार्यों को छोड़कर सभी विद्युत कर्मी एकत्रित हुए तथा दिनभर विरोध सभा की तथा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शाम 5 बजे परियोजना गेट से शांतिपूर्ण तरीके से मशाल जुलूस प्रारम्भ कर कालोनी परिसर से होते हुए ऊर्जा द्वार पर समापन किया।
विरोध सभा में एकत्रित बिजलीकर्मियों में उनकी जायज मांगों एवं प्रबंधन की दमनात्मक रवैये को लेकर काफी आक्रोश रहा एवं सभी ने यह संकल्प लिया कि शांतिपूर्ण तरीके से जारी आंदोलन के खिलाफ अगर किसी भी प्रकार की उत्पीड़न या दमनात्मक कार्यवाही की जाती है तो तत्काल प्रभाव से सभी बिजलीकर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन की होगी। साथ ही अगर किसी भी पदाधिकारी अथवा सदस्य को प्रदेश में कही से गिरफ्तारी की सूचना मिलती है तो अनपरा सहित पूरे प्रदेश के बिजलीकर्मी सामूहिक जेल भरो आंदोलन शुरू कर देंगे।
अनपरा तापीय परियोजना पर हुई कार्यबहिष्कार सभा एवं मशाल जुलूस में संयुक्त संघर्ष समिति के प्रमुख पदाधिकारी गण इं अदालत वर्मा, संयोजक रोहित राय, इं रविकांत, सह संयोजक सत्यम यादव, सचिन राज, अनूप वर्मा, अभिषेक बरनवाल, अभिषेक सिंह, शारदा प्रसाद, विशम्भर सिंह, विवेक सिंह, श्याम बिहारी सिंह, विवेक सिंह, विशाल जायसवाल, कालिका प्रसाद, राजकुमार सिंह, सुमन झा, अंगद तिवारी, देवेंद्र कुमार, पंकज कुमार, रविन्द्र जायसवाल, समेत इं उमेश पांडेय, दीपक श्रीवास्तव, दिनेश द्विवेदी, शैलेश यादव, शरद सिंह, उमेश मिश्रा, मनोज सिंह, वरुण गौतम, सी एल सोनी, रियासत अली, पंकल पाल, फिरोज अंसारी, योगेंद्र मिश्रा, सूरज गुप्ता, विपेंद्र सिंह समेत हजारों की संख्या में अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।