ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज~सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सलैयाडीह तथा बुटबेढ़वा के बॉर्डर क्षेत्र में जंगल के नजदीक खेत से सटे बिहटा में शिकारियों के द्वारा लगाए गए जाल में मध्य रात्रि के आसपास एक जंगली भेड़िया फस गया सुबह किसी ग्रामीण के द्वारा सूचना मिला कि वहां कोई जानवर फंसा

हुआ है तब गांव वालो को सूचना मिला धीरे-धीरे यह खबर गांव में फैल गया। इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचना दिया गया जिस पर तत्काल वनरक्षक भर्गो दरोगा मौके पर पहुंचे और उनकी देखरेख में ग्रामीणों की मदद से उस भेड़िए को मुक्त कराकर जंगल की ओर भगाया गया। इस कार्य को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान अनिल कुमार

चंद्रवंशी के द्वारा बखूबी निभाया गया जो अपने जान को जोखिम में डालकर उस भेड़ियों को तार को काटा गया और जंगल की ओर भगाया गया जिसका तारीफ पूरे गांव के लोग कर रहे हैं। वही सुबेदार प्रसाद, भार्गव दरोगा द्वारा कुछ इनाम के तौर पर उनको दिया गया और बताया गया कि शासन स्तर पर भी बात करके उनको इनाम दिलाया जाएगा दूसरी तरफ ऐसे कार्य करने वाले के ऊपर सख्त कार्रवाई करने का उन्होंने आश्वासन भी दिया। वही मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal