
सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर द्वारा ग्रामीण क्यूसीएफ़आई टीम को सम्मान।
एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर सीएसआर की ग्रामीण क्वालिटी सर्किल की टीम “ग्राम विकास” एवं टीम “माँ ज्वाला “ ने 10 वें क्वालिटी सर्किल फॉरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफ़आई) में गोल्ड अवार्ड हासिल किया। ग्रामीण क्वालिटी सर्किल की टीम ग्राम विकास एवं टीम माँ ज्वाला के जीत की खुशी में उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक एवं श्रीमती जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज को पुष्पगुच्छ प्रदान कर की गई ।
तदुपरान्त, श्री बसुराज गोस्वामी एवं श्रीमती जयिता गोस्वामी द्वारा टीम माँ ज्वाला एवं टीम ग्राम विकास को उपहार भेंट कर एवं उपस्थित जनों द्वारा करतल ध्वनि से उनका सम्मान किया गया|
यह उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्रीय स्तर (क्यूसीएफ़आई) में प्रतिभाग करने वाली सभी कारपोरेट टीमों में से केवल एनटीपीसी सिंगरौली की ही दोनों टीमें सीएसआर द्वारा प्रायोजित ग्रामीण स्तरीय एवं महिलाओं की थीं, जिसने इस प्रतियोगिता में अन्य कॉर्पोरेट एजेंसियों के पुरुष कर्मचारियों के साथ प्रतिस्पर्धा की एवं गोल्ड अवार्ड जीता।
एनटीपीसी सिंगरौली के दोनों टीमें क्यूसीएफ़आई वाराणसी में क्षेत्रीय स्तर में स्वर्ण अवार्ड जीतने के बाद क्यूसीएफ़आई के राष्ट्रीय स्तर प्रतिस्पर्धा (औरंगाबाद) में प्रतिभाग करेंगी।
श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक ने क्षेत्रीय स्तर क्यूसीएफआई में दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की और भविष्य में क्यूसीएफआई में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली ग्रामीण महिलाओं और समाज के समग्र विकास हेतु निरंतर सार्थक कदम उठाता रहेगा।
इस अवसर पर श्री बिजोय कुमार सिकदर, मानव संसाधन प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली ने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली, सीएसआर के तहत समाज के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है एवं समाज उत्थान हेतु भविष्य में सामाजिक कल्याण कार्य करता रहेगा।
सुश्री लता कुमारी, टीम माँ ज्वाला की सदस्या ने एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वारा सीएसआर के तहत इस बड़े अवसर प्रदान करने हेतु धन्यवाद दिया, जिससे इन सभी के समग्र व्यक्तित्व विकास में अत्यधिक सहयोग होगा। एनटीपीसी सिंगरौली ने एक बार नहीं, बल्कि तीन बार क्यूसीएफआईमें प्रतिभागिता का अति महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया है, और इससे पूर्व भी उनकी टीम एनटीपीसी सिंगरौली को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुकी है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम एनटीपीसी सिंगरौली और अपने गांव का नाम रोशन करने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर जीतने की पूरी कोशिश करेंगी।
अन्य क्यूसीएफ़आई प्रतिभागियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए एनटीपीसी सिंगरौली को सीएसआर के अंतर्गत राष्ट्रीय स्तर मंच पर प्रतिस्पर्धा करने हेतु आभार किया।
इस अवसर पर श्री हीरा लाल, ग्राम प्रधान चिल्काडांड एवं उपस्थित पत्रकार गण ने भी एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा गांव की महिलाओं को राष्ट्रीय स्तर मंच प्रदान करने हेतु एनटीपीसी सिंगरौली की सराहना की।
इस अवसर पर श्री ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), श्री चितरंजन बेहरा, वरिष्ठ प्रबंधक (टाउनशिप प्रशासन), श्री सौरभ कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक, (टाउनशिप प्रशासन) श्री कुमार आदर्श (कार्यपालक-सीएसआर), एवं वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्याएं, एनटीपीसी सिंगरौली, सम्मानित पत्रकार उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal