बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
मानक के अनुरूप पोषाहार न देने व घटतौली का लगाया आरोप।
विधायक को पत्र लिखकर कार्रवाई की की मांग।
बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत बचरा के सेमरिया टोला में दर्जनों महिलाओं ने आंगनबाड़ी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया महिलाओं ने आंगनबाड़ी पर आरोप लगाते हुए बताया कि हमें मानक के अनुरूप पोषाहार नहीं दिया जाता है और दाल चावल तेल दलिया कुछ भी नहीं मिलता बल्कि दूसरे गांवों में सब मिलता है आंगनबाड़ी जमीला बानो से जब हम मांग करते हैं तो उसके द्वारा कहा जाता है कि अगले महीने में आएगा तो आकर ले लेना नहीं तो मेरा जो करना चाहते हो कर
लो जिस मामले को लेकर ग्रामीण महिलाओं ने क्षेत्रीय विधायक को पत्र लिखकर आंगनबाड़ी के खिलाफ जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है। प्रर्दशन के दौरान समीमुनीशा फूलमती ऊषादेवी लालती देवी राजकुमारी बिंदा कुमारी राजकुमारी नीलम पूजा आशादेवी राकेश कुमार अमरजीत कलावती समेत अन्य लोग मौजूद रहे। जब इस संबंध में प्रभारी सीडीपीओ अमिता जायसवाल से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी आंगनबाड़ी के ऊपर उग्र होते हुए बताया कि मेरे द्वारा बार-बार कार्यालय से अभिलेख मांगे जाने पर बार-बार टाल-मटोल करती रहती है मैं कल छुट्टी के दिन भी जाकर मामले की जांच करुंगी और आंगनबाड़ी को दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।