स्वेटर और पुस्तकें पाकर बच्चों के चेहरे खिले

सरस्वती शिशु मंदिर चोपन में प्रयास सामाजिक सेवा समिति ने किया निःशुल्क स्वेटर एवं पुस्तकों का वितरण

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। सामाजिक संस्था प्रयास सामाजिक सेवा समिति ने बुधवार को नगर के प्रीत नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में जरुरतमंद बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस के स्वेटर व पैजामी एवं बहु उपयोगी प्रयास ज्ञान पुस्तक का वितरण किया। स्वेटर एवं पुस्तकें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के संरक्षक धर्मराज सिंह बघेल, प्रयास के संरक्षक सदस्य चंद्रकांत द्विवेदी,

वरिष्ठ पत्रकार सुनील तिवारी, आदर्श प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज चौबे ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं देशभक्त से ओत-प्रोत मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। प्रयास के अध्यक्ष अजय भाटिया एवं महामंत्री संजय

जैन ने प्रयास के सेवा कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रयास अपने स्थापना वर्ष 2011 से ही निरंतर अपने सीमित संसाधनों से समाज में जन उपयोगी सेवा कार्यों के माध्यम से समर्पित भाव से कार्य कर रहा है। मुख्य अतिथि ने प्रयास द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए इस प्रकार के कार्यों की निरंतरता पर बल दिया। इस मौके पर अतिथियों के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी युवा साथी दिव्य विकास सिंह, विवेक तिवारी,अमर शर्मा ने बच्चों में स्वेटर एवं पुस्तकों का विवरण किया। प्रधानाचार्य सुनील कुमार ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

Translate »