
सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

वाराणसी ।जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने आज
सीवों गांव में स्थित गौशाला का अचानक निरीक्षण किया और मौके पर केंद्र प्रभारी और डाक्टर आदि का विजिटर्स रजिस्टर मांगा और पूछा कि प्रतिदिन जानवरों की देखभाल करने और डाक्टरी परीक्षण आदि के लिए गौशाला में भ्रमण किया जाता है या नहीं अंतिम भ्रमण कब हुआ।
उन्होंने जानकारी ली कि कितने पशु हैं इस गौशाला में जिसपर सीवीओ ने बताया कि इस समय 14 पशु हैं तथा 15 पशु मुख्यमंत्री की पशु सुपुर्दगी योजना के तहत दिये गये हैं।
जानवरों को देखकर कहा कि ये बड़े कमजोर दिख रहे हैं उनको हरा चारा दिया जाता है कि नहीं जवाब में कहा गया कि अभी हरा चारा नहीं है भूसा के साथ साथ दाना व चोकर दिया जाता है। मौके पर पशुधन प्रसार अधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन 4 से 5 किलो भूसा प्रति पशु प्रतिदिन दिया जाता है।
पशुओं के लिए उपलब्ध भूसे का स्टाक चेक किया और बीमार पशु की जानकारी ली लेकिन कोई पशु बीमार नहीं मिला। पेयजल की व्यवस्था के बारे में पूछा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal