मुख्य विकास अधिकारी ने फसल बीमा जागरूकता बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई*

  सुरभी चतुर्वेदी
वाराणसी।भारत सरकार की सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के संचालकों द्वारा विकास भवन से बाइक रैली निकाली गई, जोकि सुदूर ग्रामीण इलाकों में जाकर फसल बीमा के बारे में किसानों को प्रेरित और जागरूक करेंगे।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल जी ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किसान अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं ताकि किसी प्रकार की आपदा एवं अन्य कारणों से फसल बर्बाद होने की स्थिति में उनको उचित मूल्य दिया जा सके साथ ही साथ उन्होंने कॉमन सर्विस सेंटर को निर्देश दिया कि अपने स्तर से प्रत्येक  ब्लॉकों में जागरूकता रैली निकाली जाए। इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक एके सिंह जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह मौर्य सीएससी के राज्य परियोजना अधिकारी प्रबंधक अविनाश मिश्रा सीएससी के जिला प्रबंधक अरविंद कुमार मौर्य ,सुनील कुमार मौर्य एचडीएफसी एर्गो की तरफ से कमल तिवारी एवं अन्य सीएससी संचालक उपस्थित रहे।

Translate »