गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चुर्क गुरमा नगरपंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत जगह जगह निजी स्वार्थ को लेकर सरकारी हैण्ड पम्पो में समरसेबूल लगा लेने के कारण पानी का लेवल नीचे चले जाने से आम लोगों को प्रर्याप्त पानी सरकारी हैंडपंप से पानी न मिलने कारण नगरवासियों ने विरोध जताया है।
उक्त सम्बंध में पूर्व सभासद नेत्रपाल ने बताया कि वार्ड 2, कुछ लोगों ने सरकारी लगे हैण्ड पम्प में अपने निजी स्वार्थों के लिए समरसेबुल लगा लिए है। पानी का स्तर निचे चले जाने के कारण पास पड़ोस के लोगों को दुर दराज से पानी लेने जाना पड़ता है।इसी तरह अन्य वार्डों में भी समर सेबुल लगाने से पानी पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस सम्बंध में नगरवासियों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को लिखित मौखिक समाचार पत्रों के माध्यम से भी अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई पहल नहीं की गई। उक्त सम्बंध में जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित है।