(आदित्य सोनी)
रेणुकूट (सोनभद्र)। एल्युमीनियम उत्पादन की अग्रणी कंपनी हिण्डालको रेनुकूट उच्च गुणवत्ता का एल्युमीनियम उत्पादित करने के साथ-साथ राज्य एवं राष्ट्र को उच्च श्रेणी के खिलाड़ी सौपने में भी प्रथम है। इसी क्रम में हिण्डालको के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।हिण्डालको मनोरंजनालय में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य

अतिथि हिण्डालको रेनुकूट के कर्मचारी संबंध प्रमुख परनीत सिंह एवं जनसंपर्क व प्रशासनिक विभाग के प्रमुख यशवंत कुमार ने कुल 18 खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों में टेबल टेनिस, बेंच प्रेस, डेडलिफ्ट, फुटबॉल, वॉलीबॉल खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर श्री यशवंत कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिण्डालको सदैव खेल को प्रात्साहित करता आ रहा है। वहीं परनीत सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों की इस विशेष उपलब्धि पर उनकी प्रतिभा एवं योग्यता के साथ उनके गुरुओं का भी विशेष योगदान है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal