अबैध अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

सर्वेश कुमार/ संजय सिंह

क्राइम ब्रांच सोनभद्र व थाना राबर्टसगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

चुर्क-सोनभद्र। सीमावती प्रान्त बिहार में शराब बन्दी के कारण अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब की तस्करी बिहार प्रान्त में की जा रही है। इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु डा० यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध शाखा के क्राइम को विशिष्ट निर्देश दिये गये। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी क्राइम तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में स्वाट, एसओजी, सर्विलांस टीम तथा थाना राबर्टसगंज पुलिस की संयुक्त टीम गठित की

गयी। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से आज सोमवार को टीम को सूचना मिली कि तस्कर द्वारा एक ट्रक एचआर 46 ओ 8723 (फर्जी नम्बर) से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बिहार के लिए ले आये है जिसे वह ग्राहक को दिखा कर बेचने वाले हैं। त्वरित कार्यवाही करते हुये उरमौरा गोरारी रोड़ पर ट्रक को चालक तथा खलासी मो० शकिल पुत्र मो० इकबाल नि० बिहारीगंज थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर उ०प्र०, मो० हसिन पुत्र मुजाबीर अली बिहारीगंज थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर उ०प्र० को 900 पेटी अंग्रेजी शराब (रायल प्लेयर प्रिमीयम लगभग 5000 लीटर) सेल इन अरूणाचल प्रदेश कीमत 50 लाख गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को हरियाणा से बिहार में बेचने के लिए लाये थे। बिहार में शराब बंदी के कारण अच्छी कीमत पर इसे बेचते हैं। इससे पूर्व भी में कई खेप अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा, पंजाब से बिहार ले जा चुका हूँ इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 877 / 2022 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत
कर विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तारी बरामदगी में पुलिस टीम निरीक्षक अमित सिंह, प्रभारी सर्विलांस निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी, प्रभारी निरीक्षक बालमुकुन्द मिश्रा थाना राबर्टसगंज, उ0नि0 साहिद यादव थाना राबर्टसगंज, हे०का० जगदीश मौर्या, का० सतीश सिंह, का० रितेश पटेल का० प्रेम प्रकाश चौरसिया, का० अजीत यादव स्वाट/एसओजी टीम ,का० सौरभ राय, का० अमित कुमार सिंह, का० प्रकाष सिंह, सर्विलान्स सेल अपराध शाखा हे०का० रविन्द्र नाथ मिश्रा, का० रमेश गौड़, का० परमात्मा सिंह यादव थाना राबर्टसगंज सोनभद्र मौजूद रहे।
इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000रू0 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Translate »