सर्वेश श्रीवास्तव/ संजय सिंह
क्राइम ब्रांच सोनभद्र व थाना म्योरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
अन्तप्रान्तीय शराब तस्कर गिरफ्तार व 01 अदद ट्रक कीमती 10 लाख तथा 547 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
कीमती 38 लाख बरामद

विगत कई दिनों से आसूचना प्राप्त हो रही थी कि सीमावर्ती प्रान्त बिहार में शराब बन्दी के कारण अवैध रूप से
भारी मात्रा में शराब की तस्करी बिहार प्रान्त में की जा रही है। इस सूचना पर अपराधियों की गिरफ्तारी व
बरामदगी हेतु डा० यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपराध शाखा के क्राइम ब्रांच को विशिष्ट निर्देश दिये गये। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी क्राइम तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निर्देशन में स्वाट / एसओजी/ सर्विलांस टीम तथा थाना म्योरपुर पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी। इस टीम द्वारा अथक लगन व परिश्रम से अपना आसूचना संजाल तैयार किया गया तथा आज रविवार को इस टीम को सूचना मिली कि तस्कर द्वारा एक ट्रक यूपी 32 टी 1389 (फर्जी नम्बर) से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप बिहार ले जाने वाले है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये रनटोला तिराहे पर एक अदद ट्रक को मय चालक व भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब (सेल इन पंजाब) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 124 / 2022 धारा 419, 420, 467, 468 भादवि 60 (1) / 63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी व बरामदगी का विवरण निम्नवत् है।
पूछताछ पर अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को पंजाब से बिहार से जा रहा था जहाँ शराब बंदी के कारण अच्छी कीमत पर इसे बेचते हैं। इससे पूर्व भी में कई खेप अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब से बिहार ले जा चुका हूँ।
विवरण गिरफ्तारी ।
पटियाला पंजाब
- गुरुलाल सिंह उर्फ मणि पुत्र जरनैल सिंह उम्र 28 वर्ष नि० तेज कॉलोनी समाना थाना समाना सिटी जनपद पटियाला पंजाब
बरामदगी :- - 547 पेटी अंग्रेजी शराब (मेकडावेल लगभग 5000 लीटर) सेल इन पंजाब कीमती 35 लाख ।
- एक अदद दस चक्का ट्रक यूपी 32 टी 1389 (फर्जी नम्बर) कीमती 10 लाख
गिरफ्तारी बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरण:- - निरीक्षक अमित सिंह प्रभारी सर्विलांस जनपद सोनभद्र
- निरीक्षक श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी जनपद सोनभद
- प्रभारी निरीक्षक श्री दीपेन्द्र सिंह थाना म्योरपुर सोनभद्र
- उ०नि० बृजेश कुमार पाण्डेय थाना म्योरपुर सोनभद्र
05 हे०का० जगदीश मौर्या, का० सतीश सिंह का० रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का० अजीत यादव स्वाट / एसओजी टीम जनपद सोनभद्र। - का० सौरम राय, का० अमित कुमार सिंह, का० प्रकाश सिंह, सर्विलांस सेल अपराध शाखा सोनभद्र।
- का प्रवेश चन्द्र मिश्रा का० आदित्य पाण्डेय, का० राजेश कुमार पासवान थाना म्योरपुर सोनभद्र
इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षकमहोदय द्वारा 25,000 रू० नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal