- पंकज मिश्रा
*सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मिश्रा ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर हस्तक्षेप की रखी थी मांग।
सोनभद्र। सोनभद्र के नगर निकायो मे आगामी चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची के पुनरीक्षण मे सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या मे वृध्दि का रिकार्ड नगर पंचायत अनपरा के नाम दर्ज हुआ है। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची के पुनरीक्षण हेतु प्रकाशित निर्वाचक नामावली मे मतदाताओं की संख्या 62448 थी तथा अनपरा नगर पंचायत के मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में नियुक्त बुथ लेवल आफिसर्स के समय से प्रशिक्षण मे नही पहुंचने व पुनरीक्षण सामग्री नही लेने के कारण पुनरीक्षण निर्धारित तिथि के उपरान्त प्रारम्भ हुआ था तथा पुनरीक्षण के उपरांत प्रकाशित ड्राफ्ट अनन्तिम निर्वाचक नामावली मे नगर पंचायत अनपरा के अर्ह मतदाताओं का नाम सम्मिलित नही किया गया था व बडे पैमाने पर त्रुटियां थी जिस पर आपत्ति जताते हुये सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मिश्रा ने राज्य निर्वाचन आयुक्त को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुये पत्र प्रेषित कर हस्तक्षेप की मांग की थी, श्री मिश्रा के पत्र को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिलाधिकारी समेत सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को समुचित निर्देश के साथ हस्तान्तरित किया गया था। पुनरीक्षण के उपरांत प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार नगर पंचायत अनपरा मे जनपद मे सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या मे वृध्दि हुई है तथा मतदाताओ की संख्या 62448 से बढकर 88574 हुई है। पंकज मिश्रा ने इस पर हर्ष जताते हुये कहा है कि लोकतंत्र की बहाली हेतु अधिकाधिक मतदान व समस्त मतदाताओ की भूमिका आवश्यक है और जनपद मे सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या मे वृध्दि नगर पंचायत अनपरा के नागरिको की बडी जीत है।