सोनभद्र।विश्व शौचालय दिवस 19 नवंबर 2022 के उपलक्ष पर भारत सरकार के निर्देश पर सभी ग्राम पंचायतों में संपूर्ण स्वच्छता के जन जागरूकता के लिए स्वच्छता रन एवं स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायतों में विद्यालय के बच्चे गांव के लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। जिलाधिकारी सोनभद्र चंद्र विजय सिंह और पुलिस अधिक्षक सोनभद्र यशवीर सिंह ने तहसील घोरावल में स्वच्छता दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं जनपद वासियों से आह्वान किया कि लोग अपने दैनिक दिनचर्या में से प्रति सप्ताह 2 घंटे का समय निकालकर स्वच्छता को बढ़ावा दें अपने आसपास तथा अपने गांव को स्वच्छ रखें जिससे कि स्वास्थ्य में सुधार हो सके।
सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में स्वच्छता रन और शपथ का आयोजन किया गया। स्वच्छता शपथ के लिए भारत सरकार की वेबसाइट पर ऑनलाइन स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भी स्वच्छता शपथ ली गई।


SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal