
वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी।ई-रिक्शा/ऑटो रिक्शा चालक, सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स एवं टूरिस्ट गाइड कुछ तमिल वाक्यों एवं शब्दों को सीखें और उनका प्रयोग तमिलनाडु से आए अतिथियों के साथ करें ताकि उनके साथ वार्तालाप करने में कोई समस्या न हो-कौशल राज शर्मा वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को आयुक्त सभागार के ऑडिटोरियम मीटिंग हॉल में "काशी तमिल संगमम्" के आयोजन से सम्बन्धित एक आवश्यक बैठक की। जिसमें पर्यटन विभाग, नगर निगम, सिविल डिफेंस, ऑटो यूनियन एवं नाविक यूनियन से संबंधित लोग उपस्थित रहे। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने निर्देश दिया कि सभी ई-रिक्शा चालकों, ऑटो रिक्शा चालकों, सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स एवं टूरिस्ट गाइडो को कुछ तमिल वाक्यों एवं शब्दों को सीखें और उनका प्रयोग तमिलनाडु से आए अतिथियों के साथ करें ताकि उनके साथ वार्तालाप करने में कोई समस्या न हो। इन शब्दों को सीखने के लिए गूगल प्ले स्टोर से भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया BHASHINI ऐप डाउनलोड करें। इस ऐप के द्वारा हिंदी में बोला गया शब्द तमिल भाषा में बताएगा जिससे किसी भी व्यक्ति को तमिल भाषा समझना बहुत सरल होगा। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने काशी वासियों से अपील करते हुए कहा अतिथि देवो भव की भावना के अनुरूप तमिलनाडु से आए अतिथियों के साथ अच्छा से अच्छा व्यवहार करें ताकि वे लोग यहां से अच्छा से अच्छा अनुभव लेकर जाएं।उन्होंने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम से राष्ट्रीय भावना को बल मिलेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal