सत्यदेव पांडेय
चोपन। आदर्श नगर पंचायत चोपन निवासी वृद्ध उमा शंकर पुत्र बैजनाथ तिवारी उम्र 81 वर्ष का राशन कार्ड 1 वर्ष पूर्व किसी कारण से निरस्त हो गया था तबसे ये राशन ना मिलने की वजह से बहुत परेशान चल रहे थे उसके बाद आवेदन ऑनलाइन कराने के बाद कभी तहसील कभी इधर उधर भटक रहे थे लेकिन राशन कार्ड जारी नही हो पा रह था। उमाशंकर तिवारी के द्वारा परेशान होने के बाद जब इसकी जानकारी

महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी को दिया उसके बाद फौरन संबंधित विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर राशन कार्ड के दस्तावेज को प्रेषित किया गया जिसको संज्ञान में लेते हुए 24 घंटे के अंदर 81 वर्षीय उमा शंकर का राशन कार्ड जारी किया गया। सावित्री देवी ने आज घर पहुंच उनका राशन कार्ड रसीद दिया गया जिससे उनको इस माह से राशन दिया जायेगा। वृद्ध कार्ड धारक द्वारा सावित्री देवी को इस सहयोग के लिए बहुत बहुत आशिर्वाद दिया और कहा की आपके द्वारा मेरे राशन की व्यवस्था कर दिया गया इससे बड़ा पुण्य का कार्य क्या होगा अब हमे हर माह राशन भी मिल सकेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal