आदित्य सोनी
रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को प्रबंधन अपने सहकर्मियों सहित आस-पास के निवासियों को अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में सदैव से ही तत्पर रही है। इसी क्रम में हिण्डाल्को अस्पताल में संस्थान के क्लस्टर प्रमुख एन0 नागेश एवं क्लस्टर एच0 आर0 हेड, जसबीर सिंह ने आर0 एम0 एस0 होल्टर मानिटर, एलेन्जर डिज़िटल एक्सरे मशीन, बिलिमीटर एवं नियोपफ जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हिण्डाल्को अस्पताल के सी0 एम0 ओ0 डॉ. भास्कर दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आर0 एम0 एस0 होल्टर मानिटर एक छोटी एवं
पहनाई जाने वाली उपकरण है जो कि हृदय की रिद्म को रिकार्ड करके हृदय की अनियन्त्रित रिद्म को बताती है। यह टेस्ट तभी की जाती है जब पारंपरिक इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम द्वारा वांछित रिजल्ट नही प्राप्त होता है। अत्याधुनिक एलेर्जेन्स डिज़िटल एक्सरे मशीन द्वारा उच्च क्वालिटी का डिज़िटल एक्सरे बहुत ही कम रेडियेशन के प्रयोग से तुरंत प्राप्त किया जा सकता है। बिलिमीटर एक स्पेशल टूल है जो कि नवजात शिशुओं के खून की जगह वेबलेंथ का प्रयोग करके खून में बिलिरूबिन के घनत्व को जांचता है और इसका उपयोग नवजातों में होने वाली पीलीया जैसे रोगों की जांच में अत्यंत उपयोगी है। डा0 दत्ता ने आगे बताया कि नियोपफ एक टी-पीस रिसक्सिटर है जो कि डिलीवरी रूम अथवा नियोनटाल इन्सेन्टिव केयर यूनिट में नवजातों एवं 10 किलो वजन तक के शिशुओं को सांस लेने में सहायक होती है।