गड्ढा मुक्त सड़क का आज तक नहीं दिखा असर।
गुरमा-सोनभद्र। पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में आज भी तमाम सड़कें अपने बदहाली पर आंसु बहाने के लिए विवश हो गई है। सरकार की तरफ से चलाई जा रही गड्ढा मुक्त सड़क अभियान का असर आज तक नहीं देखा गया। इसी क्रम में सलखन भठवां से चिरुई मुख्य सम्पर्क मार्ग लगभग 12 किमी सड़क

जगह जगह गड्ढों में तब्दील होने के कारण छोटे बड़े वाहनों समेत लोगों को राहत चलना भी मुश्किल हो गया है। इसी रोड से विजयगढ़ किला ,अमिला धाम से बसुहारी से बिहार तक निकल जाती है। इसके पश्चात भी आज भी शासन प्रशासन की निगाहें पहाड़ी ग़ामीण अंचलों के सड़कों पर नहीं दिखाई दिया। जिससे पहाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उक्त सम्बन्ध में बनारसी देव पाण्डेय, राजेश गौड़, पवन , मोहन पाण्डेय,श्रीनाथ, सुरेन्द्र,शिवरतन सिंह गौड़, राजू मिश्रा इत्यादि लोगों ने जिलाधिकारी से अविलंब स्थली निरिक्षण करा कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal