स्कूल जाते समय रास्ते में हुआ हादसा
कोन(नवीन चंद)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिटिहिनिया में घर से स्कूल के लिए निकला 15 वर्षीय छात्र संदीप कुमार पुत्र राजू कुशवाहा की बुधवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।मिली जानकारी के अनुसार संदीप कुमार प्रतिदिन की भांति गैवन्ती देवी इंटर कालेज कोन जा रहा था, जो कक्षा आठ का छात्र था। मिटीहिनिया से कोन आते समय रास्ते में गांव का ही ट्रैक्टर मिल गया जिस पर वह बैठ गया वही रास्ता खराब होने की वजह से ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और संदीप ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और ट्रैक्टर की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।वही स्थानीय लोगो व परिजनो ने घायल छात्र को आनन-फानन में कोन पीएचसी ले गए जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।वही घटना की खबर मिलते मृतक छात्र के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है ।प्रभारी निरीक्षक रमेश यादव ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए थाने ले आया गया है और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है आगे की कार्यवाई की जा रही है। कुछ ग्रामीणों का मानना है कि रास्ते में कई बच्चे साथ आ रहे थे जो गांव के ही ट्रैक्टर देख बैठ गये । सड़क खराब होने के कारण ट्रैक्टर से संदीप नीचे गिरते ही चक्के के नीचे आ गया जिससे दबने से उसकी मौत हो गयी।