सिगरौली।हिंडालको महान ने कोयला परिवहन के लिये खरीदा निजी कोयला वाहक रैक
हिंडालको महान जहाँ विश्व स्तरीय गुणवत्ता के एल्युमिनियम उत्पादन के लिये जाना जाता है वही लॉजिस्टिक के क्षेत्र में भी ऐतिहासिक कदम उठाते हुये 4000 मैट्रिक टन क्षमता के 61 डिब्बों की रैक खरीदकर परिवहन के क्षेत्र में नई दस्तक दी है ।हिंडालको महान के लॉजिस्टिक विभाग के अथक प्रयास से जनरल पर्पज वैगन इन्वेस्टमेंट स्कीम के तहत भारतीय रेलवे विभाग ने सामान्य प्रयोजन हेतु उदार बनाया था,जिसका लाभ लेते हुये हिंडालको महान ने सामान्य प्रयोजन निवेश योजना के तहत 61 वैगन का स्वयं का रैक खरीदा,जिसका पहला रैक 58 वैगन के साथ झारखंड के कठौतिया कोयला खदान से आगमन पर उसका भब्य स्वागत व पूजा अर्चना की गई,स्वागत व पूजन कार्यक्रम में कम्पनी प्रमुख सेन्थिलनाथ,मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी,स्मेल्टर हेड एस. शशि कुमार,वित्त प्रमुख सुशान्त नायक,पावर प्लांट हेड सी.एस.सिंह,व लॉजिस्टिक विभाग से आशीष कर,रवि मिश्रा व आशीष मिश्रा शामिल हुये। कंपनी प्रमुख सेन्थिलनाथ ने श्रीफल तोड़कर लॉजिस्टिक के नए मेहमान का स्वागत किया।कार्यक्रम में लॉजिस्टिक विभाग से आशीष कर ने बताया कि हमने अभी 61 वैगन खरीदा है जिसमे तीन वैगन रिजर्व रखा है,जिसका आज अपने हिंडालको ग्रुप का कठौतिया कोल माइंस से पहला रैक आज लेकर आया है, इस निजी रैक से हमे पावर प्लांट के लिये जरूरी कोयला की ढुलाई आसान होगी,सड़क मार्ग से परिवहन का दबाव भी कम होगा जिससे प्रदूषण में कमी व प्राकृतिक संसाधनों के दोहन में कमी आयेगी,साथ ही समय व लागत की बचत भी होगी।