गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। गुरमा रेंज के विश्व एतिहासिक सलखन फॉसिल्स पार्क में वन विभाग द्वारा इको टूरिज्म जागरूकता कार्यक्रम किया गया स्थानी जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों छात्र-छात्राएं के मौजूदगी में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तथा शासन की मंशा के अनुरूप प्रकृति, वन एवं

वन्यजीवों के प्रति जागरूक किया गया तथा इनके सुरक्षा संरक्षण करने की शपथ दिलाई गई ।इस मौके पर गुरमा वन क्षेत्राधिकारी सीपी त्रिपाठी ने कहा की शुध्द पर्यावरण रहने से मानव के साथ जंगली जीव जंतुओ के लिए बहुत ही जरूरी है वन्य प्राणी जंगल के आभूषण होते हैं किसी भी दशा में उनका वध नहीं करना चाहिए। अपने संबोधन में उन्होंने लोगो से

अपील की हर व्यक्ति अगर एक पौधा लगाकर उसे विकसित करें तो वह पौधा पेड़ बन कर शुध्द हवा देगा तथा धरती पर पर्यावरण का संतुलन बना रहेगा इससे मनुष्य के साथ जंगली जीव जंतु भी स्वस्थ रहेंगे इसके लिए सभी नागरिकों की सहभागिता बहुत ही जरूरी है। इस अवसर पर वन विभाग के अमीन बजरंगी मौर्या द्वारा भी जागरूकता के ऊपर लोकगीत के माध्यम से ग्रामीणों व छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। इस मौके पर वन दरोगा एसके दीक्षित,आरपी सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण छात्र-छात्राएं व मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal