बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
एडीशनल एसपी तथा एडीएम तैयारी को पूर्ण कराने में लगे
बभनी।विकास खण्ड बभनी के सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज कारीडाड़़ चपकी मे रविवार को राज्यपाल तथा मुख्मयंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां आखरी पडाव की तरफ हैं। तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए आश्रम के छात्र व शिक्षक सहित जिला प्रशासन एड़ी चोटी लगा रखी है।
सेवा समर्पण संस्थान कारीडाड़ चपकी मे 15 नवम्बर को जनजाति गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री व राज्यपाल वनवासियों को वनाधिकार का पट्टा वितरित करेगे।इसके साथ ही वनवासियों का लोककला सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।रविवार को अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा तथा एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा के नेतृत्व मे पुलिस टीम दिन भर कार्यक्रम की तैयारी का जाएजा लेते रहे।कार्यक्रम स्थल पर पाण्डाल ,हैलीपैड रंगरोगन ,साफ सफाई युद्ध स्तर पर चल रहा है। एडीशनल एसपी श्री मिश्रा ने हेलीपैड सहित मंच और बैरिकेडिंग, पार्किंग और रोड मैप तैयार किया। आश्रम को सुसज्जित करने के लिए छात्रावास के बच्चे रंगोली और प्रवेश द्वार को पेंटिंग करने में लगे रहे।मंच के साथ साथ पंडाल को अंतिम रूप देने में कार्यकर्ता लगे रहे।