पीएम राष्ट्रीय शिक्षुता मेला की डीएम ने की तैयारी बैठक

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में 14 को लगेगा मेला

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कैम्प कार्यालय पर शुक्रवार को आईटीआई कालेज दुद्धी में 14 नवम्बर को आयोजित किये जाने वाले प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षता मेला के तैयारियों सम्बन्धी बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में 14 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे से सायं 3.30 बजे तक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षता मेला का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आयोजित होने वाले मेले में जो बच्चे आईटीआई पास कर चुके हैं, वे अप्रेटिंग में प्रतिभाग कर सकते हैं। कहा कि जिले में स्थापित

उद्योगों में अधिकतम 15 प्रतिशत तक शिशिक्षुओं को नियोजित कराया जाये। जिलाधिकारी ने अन्य विभागीय कार्यालयों जैसे विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग का शिशिक्षु पोर्टल पर पंजीयन कराते हुए मेले में प्रतिभाग कराने व शिशिक्षुओं को नियोजित कराने हेतु निर्देशित किया। जनपद के अग्रणी बैंक प्रबन्धकों से प्रतिष्ठानों की सूची प्राप्त कर नये नये प्रतिष्ठानों को शिशिक्षु पोर्टल पर पंजीकरण कराने, मे0 ग्रासीम इण्डस्ट्रीज एक वर्ष से रिक्त पड़े हुए शिशिक्षु सीटों को 14 नवम्बर के मेले में भरने, जनपद के समस्त संचालित राजकीय आईटीआई के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को पंजीकरण शिशिक्षु पोर्टल पर कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। बैठक में राजकीय आईटीआई दुद्धी के प्रधानाचार्य जीएस यादव, उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र राजधारी प्रसाद गौतम, प्रभारी जिला सेवायोजन कार्यालय के सच्चिदानन्द सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

Translate »