रोडवेज बस स्टैंड बनाए जाने के लिए की गई जमीन की नापी

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र। परिवहन निगम एवं चुर्क नगर पंचायत द्वारा आज गुरूवार को बस स्टैंड के लिए जमीन की उपलब्धता के लिए रोडवेज के अधिकारियों एवं नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी द्वारा जमीन की संयुक्त रुप से नापी कराई गई, रोडवेज के अफसर कागजी प्रक्रिया पूरी करने मेें जुटे हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि चुर्क में रोडवेज बस स्टैंड खण्डहर हो गया था उसके बाद आज तक रोडवेज बस स्टैंड नहीं बना है क्ई वर्ष से रोडवेज बस स्टैंड बनाने की मांग चल रही है, लेकिन अभी तक लोगों को बस स्टैंड निर्माण की उम्मीद से निराशा हाथ लगी। रोडवेज के अधिकारियों का कहना है बस स्टैंड निर्माण के लिए पूरी कोशिश में लगे हुए हैं रोडवेज ने नगर

पंचायत अधिशासी अधिकारी के उपलब्धता मे संयुक्त रुप से जमीन की नापी कराई गई है जल्द ही कागजी कार्रवाई करते हुए रोडवेज की जमीन पर बस स्टैंड निर्माण का खाका तैयार कर मुख्यालय को भेजा जायेगा हरी झंडी मिलने के साथ बस स्टैंड निर्माण का रास्ता साफ होगा। इस मामले में रोडवेज के ए आर एम का कहना है कि बसस्टैंड निर्माण की मांग काफी पुरानी है। अब जल्द ही नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के साथ बैठकर रोडवेज बस स्टैंड का खाका तैयार कर लिया जाएगा तथा निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करा दिया जाएगा

Translate »