धूमधाम से सुबह निकाली गई पूरे नगर में यात्रा

चोपन-सोनभद्र(सत्यदेव पांडेय)। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम दिवाने मंडल चोपन की तरफ से श्याम महोत्सव का आयोजन नगर स्तिथ श्याम लान में किया गया जिसमें वुधवार की सुबह श्री श्याम खाटू महाराज की प्रतिमा व निशान ध्वजा लेकर बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने नगर में यात्रा निकाला। इस दौरान पूरा नगर भक्तिमय हो गया वहीं सायं श्याम जागरण का आयोजन हुआ जिसमें खाटू श्याम जी का

भव्य दरबार सजाया गया जहाँ भारी संख्या में भक्तों ने बाबा के दरबार में मत्था टेका। जागरण के दौरान सचीन गोयल दिल्ली, कोमल तिवारी कानपुर, संजीव शर्मा रावट्सगंज, दीपक पाण्डेय वाराणसी सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक श्याम भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर लोग बाग भावविभोर होकर रात भर भक्तिसागर में गोता लगाते रहे। इस मौके पर प्रदीप अग्रवाल, संजीव तिवारी, उस्मान अली,संजय जैन, आनंद अग्रवाल, हर्ष जैन, पवन अग्रवाल, संदीप अग्रवाल अमित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, विजय अग्रवाल ,शेर खान, श्यामाचरण गिरी, श्याम सुंदर मिश्रा,रमेश जैन, राकेश जैन, धर्मेश जैन, शोभित अग्रवाल, यशपाल जिंदल, अंकुश अग्रवाल सहित नगर की तमाम जनता सहित अग्रवाल समाज के लोग शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal