रमेश जायसवाल को वैश्य फेडरेशन में बड़ी जिम्मेदारी

इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन के यूथ विंग के प्रदेश मंत्री बनाए गए,

कहा- वैश्य समुदाय की बेहतरी और विकास के प्रयासों को देंगे मजबूती

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य रमेश जायसवाल को इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन ने बड़ी जिम्मेदारी मिली है, उन्हें फेडरेशन के यूथ विंग का प्रदेश मंत्री बनाया गया है। बता दें, यह वैश्य समुदाय का महत्वपूर्ण संगठन है।

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल नंदी इसके मुख्य सलाहकार और कैबिनेट मंत्री कपिलदेव अग्रवाल प्रदेश प्रभारी हैं। विधायक नीरज बोरा प्रदेश अध्यक्ष हैं जबकि विधायक अनुपमा जायसवाल, विधायक संजीव अग्रवाल और विधायक रमेश जायसवाल कार्यकारी अध्यक्ष हैं। सामाजिक एकजुटता और उत्थान के साथ-साथ आपसी समन्वय को मजबूती देने के लिए हुए संगठन विस्तार में सोनभद्र के युवा भाजपा नेता रमेश जायसवाल को प्रदेश मंत्री बनाया गया। इंटरनेशन वैश्य फेडरेशन के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय की ओर से उन्हें नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है। रमेश जायसवाल युवा व्यापार मंडल सोनभद्र के जिलाध्यक्ष भी हैं। इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन युवा का प्रदेश मंत्री बनाए जाने पर उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि वैश्य समुदाय के विकास और बेहतरी के प्रयासों को हर स्तर पर मजबूती देंगे। वैश्य बिरादरी के युवाओं को एक मंच पर लाकर उन्हें सामाजिक उत्थान के प्रयासों से जोड़ने की कोशिश होगी।

Translate »