संजय सिंह
चुर्क-सोनभद्र । सीएम योगी के साथ राज्यपाल का सोनभद्र दौरा कुछ दिन बाद प्रस्तावित है, यानी आज से लगभग 5 दिन बाद। लेकिन सीएम दौरे से पहले खनन व परिवहन माफिया जिस तरह से मुख्यमंत्री के विभाग के साथ खुला खेल, खेल रहे हैं, उसे लेकर प्रशासन न सिर्फ चिंतित है बल्कि उसके हाथ-पांव भी फूलने लगे हैं बुधवार की देर शाम राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के मारकुंडी घाटी में जिस तरह से परिवहन माफिया टीपर पर लदी गिट्टी व हाइवा पर लदी भस्सी को बीच सड़क पर गिराकर रफूचक्कर हो गए उससे यह तो साफ हो गया कि पूरी गिट्टी ही अवैध थी और चेकिंग को देखते हुए

परिवहन माफिया लाखों का नुकसान छोड़, खुद की जान बचा कर भागने में सफल रहे बीच सड़क पर तीन जगह गिट्टी व एक जगह भस्सी गिरने की वजह से जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गयी । लाखों की गिट्टी बीच सड़क पर फेंक कर चले जाने की खबर जैसे ही प्रशासन को हुई हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली पुलिस सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौक़े पर पहुंचकर जांच में जुट गए । प्रशासन को यह तो समझ में आ गया था कि परिवहन माफिया बिना परमिट का खेल खेलने के चक्कर में थे लेकिन वे सफल नहीं हो सके तो बीच सड़क पर गिराकर भाग गए। परिवहन माफियाओं के खेल के बाद

कोतवाली पुलिस टोलप्लाज़ा पर गाड़ियों को चेक करना शुरू कर दिया। लेकिन कोतवाली पुलिस को कुछ भी हासिल नहीं हुआ परिवहन माफियाओं का यह खेल कोई नया नहीं है, इसके पहले भी खेल खेला जाता रहा हैं । लेकिन आज जिस तरह से परिवहन माफिया गिट्टी व भस्सी चेकिंग के दौरान बीच सड़क पर गिराकर रफूचक्कर हो गए उससे यह तो साफ हो गया कि किसी के पास परमिट नहीं था और अब भी बिना परमिट का खेल चल रहा है । लेकिन यहां बड़ा सवाल तो यह है कि आखिर गिट्टी मारकुंडी घाटी पहुंची कैसे, आखिर रास्ते में इन गाड़ियों को चेक क्यों नहीं किया गया, और फिर क्रेशर मालिक बिना परमिट के माल कैसे दे दिया । इन सब सवालों के जबाब प्रशासन को ढूंढना होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal