अद्वितीय एवं अनूठा रहा ‘कौमुदी महोत्सव’

विद्वान आचार्यों का किया गया सारस्वत सम्मान

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद के घोरावल परिक्षेत्र में आयोजित द्विदिवसीय ‘कौमुदी महोत्सव’ अद्वितीय व अनूठा रहा। दूसरे दिन घोरावल नगर प्रकीर्णित ज्योत्सना से गुलजार हो उठा। कार्तिक पूर्णिमा पर बीते दस वर्षों से देव दीपावली पर चली आ रही ‘कौमुदी महोत्सव’ की ज्योति इस बार प्रखरता पर पहुंची। घोरावल के दशमी तालाब के पूरे परकोटे 5051 दीपों के जलाए जाने से

जाज्वल्यमान हो उठे। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित घोरावल एसडीएम श्याम प्रताप सिंह का मंच से सम्मान हुआ। उन्हें डॉ परमेश्वर दयाल ‘पुष्कर’ द्वारा माल्यार्पण के साथ स्मृतिचिन्ह, अंगवस्त्र उत्तरीय अर्पित कर सम्मानित किया गया। इस दौरान देव अवतरण की कथा बताते हुए यह भी कहा कि गुरु ज्ञान

सर्वोपरि है तो दैवीय शक्ति समष्टि हित कामना को पराकाष्ठा पर प्रतिष्ठित करती है। उन्होंनेआगे कहा कि धवल चाँदनी चंद्रिका का आलोड़न विलोड़न सृष्टि सृजन को सतत निखारता है। इन्हीं संदर्भों में भगवान शंकर त्रिपुरारी भी कहे गए।
द्वितीय दिवस महोत्सव का आगाज दशमी सरोवर ताल पर शिवमंदिर में पूजन से हुआ जहां पाँच वेदपाठी विप्रों ने सविधि मंत्रोच्चार करते पूजन पर बैठे डॉ परमेश्वर दयाल ‘पुष्कर’ व

राजीव कुमार से पूजा अर्चना कराई। इसी श्रृंखला में दीपोत्सव प्रक्रिया का शुभारंभ भी हुआ। अगला चरण रहा सरोवर में तैरते स्थापित आकर्षक शिवलिंग के पीछे घाट पर चार चौकी मंच से विप्रवर द्वारा सस्वर उद्घोषित वैदिक मंत्रों व आरती का जो देर रात तक वायुमंडल में अभिगुंजित होता रहा । वृहद आस्थावान जनसमुदायों की भारी भीड़ मौजूद रही। मंच से सात विप्रवरों को अंगवस्त्र व अन्यान्य सामग्रियां भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसमें पंडित प्रभाशंकर पाठक, गणेश देव पाण्डेय, उमेश शुक्ल एवं पंडित विनय कुमार शुक्ल प्रमुख रहे। आयोजन में प्रमुख सहभाग करने वाले कार्यक्रम प्रवन्धक राजीव कुमार “राजू”, अध्यक्ष डॉ परमेश्वर दयाल ‘पुष्कर’, संयोजक शिप्पू अग्रहरि, उपाध्यक्ष उदितलाल अग्रहरि, शालिक राम साहू, लवकुश कुमार उमर, महामंत्री, परमेश्वर अग्रहरि ‘रिंकू’, बाबूलाल शर्मा के साथ सर्वेश शुक्ल, शिवेन्द्र त्रिपाठी,
जयप्रकाश सेठ,रवि मोदनवाल,अनुराग अग्रहरि, वेदांश,मनोज मौर्य,शुभम भोजवाल, गोविंद मोदनवाल,अमरेश सिंह, दिव्यांश , श्लोक, अंकित सोनी, प्रदीप चौरसिया, सूरज सोनी,प्रदीप , रवि, आशीष उमर समेत अन्य वरिष्ठ व प्रमुख लोगों की सक्रिय सहभागिता रही। सफल संचालन प्रधानाचार्य गणेश देव पाण्डेय ने और अध्यक्षीय उद्बोधन मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह ने किया। आभार ज्ञापन डॉ परमेश्वर दयाल ‘पुष्कर: में व्यक्त किया।

Translate »