एडीएम ने कहा- विशेष अभियान 12, 20, 26 नवम्बर व 04 दिसम्बर को
विंध्य कन्या पीजी कॉलेज में स्थापित किया हेल्पडेस्क
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र ने बुधवार को विन्ध्य कन्या पीजी कालेज, राबर्ट्सगंज में आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व व माॅ सरस्वती के चित्र पर

माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अर्हता तिथि 01.01.2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिपत पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाया जायेगा। विशेष अभियान के लिए 12, 20, 26 नवम्बर व 04 दिसम्बर को विशेष तिथि निर्धारित की गयी है। इन विशेष तिथियों पर बूथों पर जाकर कोई भी व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में अब तक दर्ज नहीं है, दर्ज करा सकता है और नाम आदि में किसी प्रकार की कोई त्रुटि हो, तो

उसमे संशोधन पत्र भी जमा करा सकता है। उन्होेंने कहा कि निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के इस अवधि में 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाये, जिससे उन्हें वोटर बनने का मौका मिल सके, जो छात्र-छात्राएं अपनी 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों और उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है, उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु उन्हें जागरूक किया जाये। उन्होंने कहा कि इसके लिए कालेज के एक कक्ष में ‘वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष‘ स्थापित किया जाये। इस दौरान विद्यालय के छात्राओं द्वारा नाटक प्रस्तुत कर लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जागरूक भी किया गया। जिसकी वहां पर उपस्थित लोगों ने काफी सराहना भी की। आयोजित कार्यक्रम के मौके पर महाविद्यालय के छात्राओं ने मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करने के लिए प्रारूप-6 फार्म जमा किया । इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा विन्ध्य कन्या महाविद्यालय में स्थापित किये गये मतदाता पंजीकरण हेतु हेल्प डेस्क का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, विन्ध्य कन्या महाविद्यालय के प्रबन्धक डाॅ बी सिंह, निर्वाचन कार्यालय के सुनील कुमार श्रीवास्तव राजकुमार, राबर्ट्सगंज क्षेत्र के बीएलओ व महाविद्यालय के छात्राओं सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal