निर्धारित समयावधि के अन्दर कार्य को पारदर्शिता, गुणवत्ता पूर्ण तरीके से हर हाल में किया जाये पूर्ण: जिलाधिकारी
सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को विकास कार्यक्रमों व मुख्य मंत्री के प्राथमिकता से सम्बन्धित बिन्दुओं की समीक्षा किया। इस दौरान विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से बारी-बारी से बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन के कार्यों की प्रगति धीमी पाएं जाने पर एसीएमओ को स्पष्टीकरण जारी करने के साथ ही वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दियें और परिवार नियोजन के अन्तर्गत होने वाले कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिऐ।
इसी प्रकार से पंचायत राज विभाग द्वारा बनाये जा रहे पंचायत भवनों के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली, तो पंचायत भवनों के निर्माण कार्यों की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें। कहा कि हैण्डपाइप के रिबोर कार्य की प्रगति में तेजी लायी जाये, इसके लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाये, जिसके माध्यम से रिबोर के कार्यों की मानीटरिंग की जाये, इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी से राशन कार्डों के सत्यापन के कार्यों की प्रगति धीमी पायी जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति निरीक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश दियें। एनआरएलएम विभाग द्वारा समूहों के गठन व अन्य कार्यों के प्रगति धीमी पायी जाने पर जिलाधिकारी ने डीसी एनआरएलएम एके
जौहरी को स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें। कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन के कार्य में प्रगति लाने हेतु प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार को निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जनपद में होने वाले सामूहिक विवाह के सम्बन्ध में जिला समाज कल्याण अधिकारी से जानकारी ली, तो उनके द्वारा बताया गया कि जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत पांच सौ जोड़ों के विवाह का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जो 29 नवम्बर को होगा। डीएम ने कहा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम को पूरी भव्य तरीके से कराया जाये, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभाग द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है, उनमें शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये, निर्धारित समयावधि के अन्दर कार्य को पारदर्शिता, गुणवत्ता पूर्ण तरीके से हर हाल में पूरा कराए जाएं।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, आरए मौर्या परियोजना निदेशक, एके गुप्ता उप निदेशक कृषि, राजेश कुमार खैरवार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, विनय कुमार सिंह अपर जिला सूचना अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।