सत्यदेव पांडेय
चोपन/सोनभद्र स्थानीय नगर पंचायत के अंतर्गत काली मंदिर के समीप बने पार्क में लोगो की मांग पर पेंटिंग व चित्रकारी जीर्णोद्धार का कार्य किया गया। जिसका लोकार्पण चेयरमैन फरीदा बेगम ने मंगलवार की शाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति में की। साथ कि पार्क में लोगो के लिए ओपन जिम का भी निर्माण कराया गया है। चेयरमैन ने विधिवत पूजा अर्चना व रिबन काट कर नगरवासियों को पार्क समर्पित किया।पार्क में ओपन जिम स्थापित होने से शारीरिक व्यायाम करने वाले युवाओं, बच्चों व महिलाओं में खासा उत्साह है। नगरवासी मीना देवी, रोबिन सिंह, विनय, मंसूर आदि ने नगरपंचायत अध्यक्ष के इस प्रकार के सार्वजिनक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सुबह शाम के समय अनावश्यक

घूमने की बजाय अब यह पार्क लोगों के लिए शारीरिक व्यायाम करने के साथ ही बच्चों के लिए खेलने व मनोरंजन का एक अच्छा स्थान साबित होगा। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक विकास व आदर्श नगर पंचायत बनाने के लिए नगर पंचायत नाली निर्माण, रास्तों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, आधुनिक शौचालय, आदि सभी मुलभूत सुविधाओं के निर्माण को लेकर सक्रिय कार्य करती रही है तथा सार्वजनिक कार्यों के लिए सदैव दृढ़ संकल्पित है। पार्क में आई लव चोपन व रंग विरंगी लाईट आकर्षक का केंद्र रहा। इस बाबत चेयरमैन फरीदा बेगम ने कहा कि आजकल सेल्फी का क्रेज है। यह सेल्फी प्वाइंट कस्बे की खूबसूरती बढ़ाएगा। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा मिश्रा,पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डम्पू सिंह,चेयरमैन प्रतिनिधि उस्मान अली,मिमिक्री आर्टिस्ट अभय शर्मा,शुशीला देवी,निषाद पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित बिन्द, ज्ञानेंद्र पाठक,जीतू सिंह,अमित सिंह, कुशल सिंह,मोमबहादुर,विनीत जाटव,आशीर्वाद,सावित्री देवी,मीना देवी,अंजनी देवी,संतोष वर्मा,मनोज शुक्ला, नीरज जायसवाल,अनीश अहमद,मंसूर आलम,जितेंद्र, राकेश सिंह,बाबूलाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal