
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में “यातायात माह नवम्बर 2022” के अंतर्गत सम्पूर्ण जनपद में पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता एवं चेकिंग अभियान के अन्तर्गत वाहन चालकों एवं आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया

जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 07.11.2022 को प्रभारी यातायात द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र, आदर्श इण्टर कॉलेज रॉबर्ट्सगंज में छात्र/छात्राओं को यातायात नियमों के विषय में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त जनपद के

विभिन्न थाना - चौकी द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयों में जाकर छात्रों को यातायात नियमों के सम्बंध में जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालने करने हेतु प्रेरित किया गया तथा यातायात जागरुकता से संबंधित पैम्पलेट भी वितरित किया गया। उक्त जागरुकता कार्यक्रम के दौरान छात्र – छात्राओं को वाहन चलाते समय हेलमेट, सीटबेल्ट के प्रयोग, भीड़ - भाड़ वाले क्षेत्र में वाहन को निर्धारित गति में

चलायें जाने, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन न चलाने, स्टण्ट बाइकिंग से बचने, काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करने, गलत दिशा में वाहन न चलाने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही साथ छात्र/छात्राओं से यह भी अपील की गयी कि वह अपने परिजनों को भी यातायात नियमों के बारे में बताएं और उन्हें पालन करने के लिए प्रेरित करें जिससे कि सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal