
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) यूटिलिटी पावरटेक लिमिटेड(यू पी एल) रिहंदनगर के द्वारा “सतर्कता जागरूकता सप्ताह ” 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक मनाया गया । इस साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । इसकी जानकारी देते हुए, रेजिडेंट मैनेजर सतीश कुमार दुबे ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में सभी कर्मचारियों को सतकर्ता प्रतिज्ञा की शपथ दिलाई गई । इसके बाद 3 नवंबर को एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया; जिसका विषय “भ्रष्टाचार मुक्त भारत- विकसित भारत” था। 4 नवंबर को स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित किया गया ।

दिनांक 7 नवंबर को इसका समापन समारोह यूपीएल के कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एस के दुबे ने बताया कि ‘भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए हमें भ्रष्टाचार नहीं करना है और ना ही किसी को करने देना है’। उन्होंने सभी लोगों को इस तरह का शपथ लेने के लिए प्रेरित किया । कार्यक्रम का संचालन अनिल चतुर्वेदी ने और धन्यवाद ज्ञापन सुशील आर्या ने किया । इस विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मनोज सिंह ने कहा कि आप अपने सहकर्मियों को इस दिशा में जागरूक करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुमन कुंडू ने किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रजनीश कुमार, मुरलीधर शर्मा, सौरभ कुमार , रविंद्र लाल, श्रवण कश्यप आदि ने भी अपने- अपने विचार व्यक्त किए। अंत में सभी विजेताओं को रेजिडेंट मैनेजर एस के दुबे के द्वारा पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित किया जाता रहेगा। इस अवसर पर यूपीएल के सभी कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal