संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता
चुर्क चौकी क्षेत्र अंतर्गत निजी कम्पनी गेट पर आज शनिवार को जेपी इंडस्ट्रियल कम्पनी से जुड़ी स्टार वेंडम मे कार्यरत मजदूरों ने बकाया भुगतान को लेकर पिछले04 माह से भुगतान नही होने से नाराज मजदूरों ने आज सुबह से ही मजदूरी भुगतान को लेकर खासा हंगामा किया था। इससे खफा मजदूर शनिवार को कार्य बहिष्कार कर कम्पनी गेट से जाम लगाकर घंटों हंगामा किया मजदूरों का कहना था कि गत

जून माह से अब तक उन्हें भुगतान नहीं मिली है इससे उनके परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है बच्चों की स्कुल फीस नहीं जमा होने से कई बिद्यालय बच्चों को परीक्षा में बैठने से भी मना कर दे रहे हैं जिससे बच्चों का भविष्य खराब हो जायेगा इससे उनके और उनके परिवार के समक्ष फाकाकशी की नौबत आ गई है कोई भी दुकानदार उधार भी नहीं देता जेपी इंडस्ट्रियल कम्पनी से आए प्रतिनिधि के रूप में

नीरज गौड़ द्वारा मजदूरों से वार्ता कर गतिरोध समाप्त कराने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बन पाई जब मजदूर काम पर लौटने को तैयार नहीं हुए, तब अधिकारी वापस लौट गए। इस दौरान मुरली, रामदेव, चंद्रबली, बाबूलाल, रामेश्वरी शर्मा, प्रमोद शर्मा, रामसागर, गया प्रसाद, सिकंदर, राधेश्याम, तीरथराज, दीनदयाल सोनी, संजय कुमार, संतराज यादव, चंदन सिंह, सतीश कुमार, रामकुमार ,सचिन, कमलेश, महेश कुमार, आदि सभी मजदूर मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal