लखनऊ- संजय द्विवेदी/सर्वेश कुमार
18 महीने में लगभग ₹1 करोड़ खर्च कर तीन हैकरो, 6 डिवाइस 3 क़िलागर सॉफ्टवेयर 3 बैंक अधिकारियों की मदद से उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लि० मुख्यालय लखनऊ के सर्वर को हैक कर रु०146 करोड़ के फ्रॉड आरटीजीएस करने वाले साइबर अपराधियों के संगठित गिरोह के 2 मास्टरमाइंड सहित अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया
एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए अभ्युक्त, राम राज, ( अनुभाग अधिकारी, गृह अनुभाग-15 लोक भवन लखनऊ, मास्टर माइंड), ध्रुव कुमार, ( मास्टर माइंड) , कर्मवीर सिंह, ( सहायक प्रबंधक उ० प्र० कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड भुगतान कार्यालय महमूदाबाद जनपद सीतापुर) , आकाश कुमार, व भूपेंद्र सिंह ये सभी लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहे है
पकड़े गए अभ्युक्तो के पास से एसटीएफ ने कई अहम दस्तावेज़ किये बरामद
एसटीएफ ने अभ्युक्तो को बांसमंडी तिराहा निकट पॉलिटेक्निक चौराहा लखनऊ से किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों को साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन लखनऊ में पंजीकृत मु०अ०स० 2022/2022 धारा , 419/420/452/467/468/471/120 B भा०द०वि० व 43/66सी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम में दाखिल कर अग्रेसर विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं ।