(आदित्य सोनी)
रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग एंव जिला स्वास्थ्य विभाग सोनभद्र के संयुक्त तत्वावधान में दी आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नॉलाजी पार्क म्योरपुर में जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को एनएसव्ही विधि द्वारा पुरुष नसबन्दी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पांच पुरुषों का बिना चीरा, बिना टांका के ग्रामीण चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ डी पी सक्सेना, म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी डॉ शिशिर श्रीवास्तव ने अपनी टीम के साथ मरीजों की सफल नसबन्दी की। डॉ. डीपी सक्सेना ने बताया कि उप्र0 में सोनभद्र जिला पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने में एक विशेष स्थान रखता है। पुरूषों में बंध्याकरण के

लिए और अधिक जागरूकता फैलानी चाहिए ताकि पुरूष अधिक से अधिक संख्या में परिवार नियोजन के संकल्प में अपना सहयोग दे सकें। उक्त शिविर में म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. शिशिर श्रीवास्तव के द्वारा लाभार्थियों को सरकार द्वारा मिलने वाले सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के हेड अभिजीत ने बताया कि पुरूषों का बंध्याकरण बिना चीरा, बिना टांका से किया जाना एक अत्यंत सरल एवं प्रभावी विधि हैं और भविष्य में अधिक से अधिक पुरूषों को आपरेशन कराने के लिए आगे आना चाहिए। जिससे यह राष्ट्रीय मिशन सफल हो सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण विकास विभाग के राजेश सिंह,अजहर इमाम, राम चरण, लालमन का विशेष योगदान रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal